नर्सिंग घोटाला मामले की शिकायतकर्ता का वीडियो वायरलः दिग्विजय सिंह ने कहा- मैं तेरे साथ हूं, मंत्री विश्वास सारंग को निपटाएंगे, AI से बनाए फर्जी ऑडियो

मध्यप्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले मामले में शिकायतकर्ता का वीडियो वायरल होने से सियासी बवाल मच गया है। वीडियो वायरल होने के बाद जहां बीजेपी ने पलटवार किया है वहीं रवि परमार का स्पष्टीकरण भी सामने आया है। वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि नर्सिंग घोटाले में किसी राजनीतिक व्यक्ति नहीं बल्कि अधिकारियों की मिलीभगत रही है।दरअसल प्रदेश में राजनीति को गरमाने वाले बहुचर्चित नर्सिंग मामले के शिकायतकर्ता रवि परमार का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में रवि परमार कहता नजर आ रहा है कि नर्सिंग मामले में पूरा खेल अधिकारियों का है। मंत्री विश्वास सारंग को षड्यंत्र के तहत उलझाया गया है। विश्वास सारंग के ऑडियो दस्तावेज एआई के माध्यम से फर्जी बनाए गए है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा मैं तेरे साथ हूं विश्वास सारंग को निपटाएंगे। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट नहीं करता है।

वायरल वीडियो को लेकर रवि परमार बोले
मैं नर्सिंग छात्रों की लड़ाई लड़ रहा हूँ मुझे गिराने की पहले भी कोशिश की गई। जेल भेजा गया, लठियों से पीटा गया, हथकड़ी लगाकर घुमाया गया, 50 हज़ार के बॉण्ड भरवा कर मेरी आवाज को दबाने की कोशिश की गई। जब सफल नहीं हुए तो नीचता पर उतर आये। मैं भाजपा नेताओ से पूछना चाहता हूँ भिखू मात्रे नामक अकाउंट क्या भाजपा का ऑफ़िशियल अकाउंट है। क्या इसकी सत्यता की आप naga788 ज़िम्मेदारी लेते हैं ? अगर आपको वीडियो पर भरोसा है तो करिए अपनी आईडी से पोस्ट और तैयार रहिए, मैं क़ानूनी प्रक्रिया का पालन करूँगा और हर उस व्यक्ति पर विधिक कार्यवाही करूँगा जो मेरी इस लड़ाई को दूषित करने का प्रयास करेगा। मैंने अपनी पूरी लड़ाई तथ्यों और मज़बूत कागजों के आधार पर ही लड़ी है जिसका परिणाम है कि आज सीबीआई के अधिकारी भी हिरासत में है।