राज्यों में एथेनॉल उत्पादन के लिए FCI चावल की कीमत 550 रुपए प्रति क्विंटल घटाई ,सरकार ने लिया बड़ा फैसला..

कारोबार l चावल का रिजर्व प्राइस राज्य एथेनॉल उत्पादकों के लिए ओपन मार्केट सेल स्कीम के तरह 550 रुपए प्रति क्विंटल घटकर 2250 रुपए कर दिए गए हैं ,केंद्र ने FCI चावल का प्राइस काम कर दिया है ,एथेनॉल उत्पादकों के लिए.

इथेनॉल डिस्टिलरी को कम दर पर 24 लाख टन तक खरीदने की अनुमति है ,खाद्य मंत्रालय के आदेश के अनुसार राज्य सरकारों और सरकारी निगम 12 लाख टन तक खरीद सकते हैं, पहले चावल का मूल्य 2800 रुपए प्रति क्विंटल था और अब 2250 रुपए कर दिए गए हैं ,भारतीय खाद्य निगम 30 जून 2025 तक इस संशोधन नीति को लागू करेगा निजी व्यापारी और सरकारी समितियां 2800 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान करेगा जबकि भारत ब्रांड के तहत बिक्री करने वाली नाफेड( Nafed) Nccf केंद्रीय भंडारण ,केंद्रीय सहकारी समितियां 2400 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान करेंगे.

अब चावल से बनेगा एथेनॉल ,मंत्रालय ने आदेश दिया कि 2024- 25 के दौरान लगभग 110 करोड़ लीटर एथेनॉल के लिए तीसरे चक्र की निविदा में FCI चावल का उपयोग किया जाना चाहिए, जहां तक संभव हो पुराने चावल भंडारों को प्राथमिकता दिया जाएगा.