Rajasthan News: कस्टम विभाग ने पकड़ा 60 लाख रुपये का सोना, रेक्टम में छुपाकर शारजाह से आया था यात्री
राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर कस्टम विभाग की टीम ने सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 867 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है. सोने की कीमत करीब 60 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. कस्टम विभाग ने यात्री को गिरफ्तार करके तस्करी का सोना बरामद किया है.
कस्टम विभाग के कमिश्नर सुग्रीव मीणा के अनुसार यात्री शारजाह से फ्लाइट में बैठकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था. संदिग्ध लगने पर यात्री से पूछताछ की गई। बाद में टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की.
एक्स-रे मशीन से जांच के दौरान रेक्टम से 867 ग्राम सोना बरामद हुआ. यात्री के रेक्टम में कैप्सूल के अंदर पेस्ट फॉर्म में सोना भरा हुआ था. चिकित्सकों की मदद से कैप्सूल को बाहर निकलवाया naga788 गया. इस सोने की कीमत 60 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया है. बता दें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पूछ-ताछ जारी है.