साउथ एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय दल में राजधानी की मानसी और घृतेश हुए शामिल

खेल l थाई बॉक्सिंग की राष्ट्रीय संस्था थी बॉक्सिंग इंडियन फेडरेशन एवं मध्य प्रदेश स्थाई बॉक्सिंग संघ द्वारा सीनियर जूनियर सब जूनियर वर्ग की द्वितीय साउथ एशियन चैंपियनशिप का आयोजन 17 से 19 जनवरी को भोपाल में किया जाएगा एसजीएफआई से मान्यता प्राप्त है यह थाई बॉक्सिंग.
छत्तीसगढ़ से दो खिलाड़ियों को चैंपियनशिप में थाई बॉक्सिंग इंडियन फेडरेशन द्वारा उसकी विगत खेल उपलब्धियां के आधार पर अंतिम समय में भारतीय दल में चुना गया है

राष्ट्रीय चैंपियन मानसी टांडी सीनियर वर्ग से 45 kgवर्ग मैं और ब्रिटिश शाहू जूनियर वर्ग में 75 kg वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे यह दोनों खिलाड़ी रायपुर से हैं साथ ही इसके अलावा रायपुर से अनीश मेमन और दंतेवाड़ा खेल विभाग की स्थाई बॉक्सिंग कोच टिकेश्वरी साहू इस चैंपियनशिप में निर्णायक के रूप में होंगे.
श्री गुजराती उच्च माध्यमिक शाला देवेंद्र नगर रायपुर के प्राचार्य इस चैंपियनशिप के जज और टेक्निकल डायरेक्टर नियुक्त किए गए हैं थाई बॉक्सिंग खेल में अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की पहली एशियाई रेफरी खेल एवं युवा कल्याण दंतेवाड़ा की टिकेश्वरी साहू को चैंपियनशिप की रेफरी और भारतीय बालिका थाई बॉक्सिंग दल की रेफरी कोच नियुक्त किया गया है.विदेशी खिलाड़ियों के अलावा भारत रत्न वर्ष के विभिन्न राज्यों के उक्त अंतरराष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे