क्राइम
पुलिस की गाड़ी में सागौन तस्करी, वन विभाग ने किया जब्त…

बीजापुर l छत्तीसगढ़ के बीजापुर में फिल्म पुष्पा की तर्ज पर सागौन की अवैध तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वन विभाग ने बीजापुर मुख्यालय में 2 नई टिप्पर 912 गाड़ी से 4गोले सागौन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि यह वाहन पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ था, जिससे सरकारी तंत्र की संलिप्तता पर सवाल उठ रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, नवीन कैंप, पुजारी कांकेर के रास्ते से पहले भी लकड़ी की तस्करी होती रही है। वन विभाग ने जांच तेज कर दी है और पुलिस अधिकारियों से जवाब मांगा है कि उनके वाहन का उपयोग तस्करी के लिए कैसे हुआ।

अब सवाल यह है कि क्या यह एक बार की घटना थी या किसी बड़े रैकेट का हिस्सा? जांच के नतीजे ही इस अवैध कारोबार के असली गुनहगारों का पर्दाफाश करेंगे।
