बिलासपुरl बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदरू पारा के चांटीडीह में एक युवक ने प्रेमिका की हत्या कर दिया,. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी युवक सागर साहू और मृतिका प्रियंका देवांगन के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था. बीते एक महीने से दोनों के बीच किसी बात को लेकर खटास आ गई और आय दिन विवाद होते रहते थे. आज भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसी बीच आज आरोपी सागर साहू ने अपनी प्रेमिका प्रियंका देवांगन की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.