
उत्तराखंड l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तराखंड के हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर आ सकते हैं। जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन के स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। दरअसल उत्तराखंड में इन दिनों शीतकालीन यात्रा चल रही है. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शीतकालीन यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया था.

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा पहुंच सकते हैं. साथ ही हर्षिल या फिर बगोरी में रात्रि विश्राम कर सकते हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री के दौरे पर सवाल खड़े किए जा रहे है। कौन सा कहना है कि प्रधानमंत्री सिर्फ उत्तराखंड का दौरा करते हैं उन्हें यहां की जनता से कोई लगाव नहीं है ना तो प्रधानमंत्री ने बजट सत्र में उत्तराखंड के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की वही ग्रीन बोनस के नाम पर पर्यावरणविद को ठगा जा रहा है