दुर्ग l दुर्ग जिले के नेवई इलाके में पत्नी ने पति की हत्या कर दी है. उसने हथौड़ा मारकर पति की जान ले ली. महिला ने ससुर को हत्या की पूरी कहानी सुनाई. दूसरी ओर, पुलिस ने मृतक का शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि महिला पति के शराब पीने से परेशान थी. इसलिए उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने बताया कि, 1 दिसंबर को महिला नेवई थाने पहुंची. उसने बताया, ‘मैं अपने पति की शराब पीने की आदत से परेशान थी. वह शराब पीकर आए दिन विवाद करता था. इस दौरान वह मेरे साथ मारपीट भी करता था. 30 नवंबर की रात भी हमारे बीच विवाद शुरू हो गया. वह शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान मुझे गुस्सा आ गया. मैंने उसे समझाने-रोकने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं माना. मारपीट के बीच मेरे हाथ घर में रखा हथौड़ा लग गया. मैंने उसे उठाया और पति के सिर में मार दिया. इससे उसकी वहीं मौत हो गई.’
हत्या के बाद महिला ने ससुर को घटना की जानकारी दी. इसकी जानकारी लगते ही घर में चीख-पुकार मच गई. महिला ने ससुर को बताया कि पति ने उसके साथ बहुत मारपीट की. इसलिए गुस्से में उसे अपने पर काबू नहीं रहा. वह रातभर पति की लाश के साथ ही बैठी रही. उसके बाद सुबह होते ही पुलिस स्टेशन पहुंची. पुलिस ने बताया कि महिला की कहानी सुनने के बाद उसके ऊपर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.