न्यूज़
पानी में डूबने से शावक हाथी की मौत..

रायगढ़ l धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज के हाटी सर्किल अंतर्गत जामपाली गांव में शावक हाथी के पाने में डूबने से मौत की घटना सामने आई है।

बीती रात से घटना स्थल के आस पास 32 जंगली हाथियों का दल घूम रहा था जिसकी निगरानी हाथी ट्रेकर हर रहे थे वही सुबह करीब 8 बजे ट्रैकरों द्वारा अधिकारियों को सूचना दी गई कि जामपाली के चितामारा के पास रामकुमार राठिया के निजी तालाब में शावक हाथी की पानी में डूबने से मौत हो गई है।

घटना की जानकारी के बाद तत्काल वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गए है वही अभी भी हाथियों का दल घटना स्थल के आस पास घूम रहे है जिसकी निगरानी हाथी ट्रैकरों द्वारा किया जा रहा है।