पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बैकुंठपुर में फूटा जन आक्रोश,,,

बैकुंठपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में रोष व्याप्त है। इसी क्रम में बुधवार को कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एकत्र होकर आतंकी हमले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के विरुद्ध आक्रोश जताते हुए मशाल रैली निकाली। रैली में महिला-पुरुष, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और हाथों में मशाल थामे पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद विरोधी नारे लगाए।

यह मशाल रैली शाम को कुमार चौक से प्रारंभ हुई, जो फव्वारे चौक तक पहुंची और वहां से पुनः कुमार चौक पर आकर समाप्त हुई। रैली के दौरान देशभक्ति के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। लोगों ने पाकिस्तान के झंडे को आग के हवाले कर अपना आक्रोश प्रकट किया और कहा कि अब समय आ गया है जब केंद्र सरकार को पाकिस्तान की नापाक हरकतों का कड़ा और निर्णायक जवाब देना चाहिए ।

लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए हर नागरिक एकजुट है और आतंक के खिलाफ सरकार के हर निर्णय में साथ खड़ा रहेगा।रैली में स्थानीय सामाजिक संगठनों, व्यापारियों, युवाओं और महिलाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सुरक्षा के लिहाज से पूरे मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी और प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। पूरे आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी, लेकिन लोगों का गुस्सा और भावनात्मक जुड़ाव यह स्पष्ट कर रहा था कि अब देशवासी आतंकवाद और उसके सरपरस्तों के प्रति और अधिक सख्त रुख की मांग कर रहे हैं।