पहाड़ों में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से बारिश और बर्फबारी……

बद्रीनाथ l फिर एक बार पहाड़ों में अचानक मौसम का मिजाज बदल चुका है देर रात से रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी शुरू हो चुकी है, आपको बता दें कि औली, बद्रीनाथ धाम , हेमकुंड साहिब , भविष्य बद्री , नीति माणा घाटी, जोशीमठ नगर के आसपास के ग्रामीण इलाके इस वक्त पूरी तरह से बर्फबारी की चपेट में आ चुके हैं, बर्फबारी और बारिश होने के बाद अब पहाड़ों में एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है और कड़ाके की ठंड इस वक्त महसूस की जा रही है ,

ग्रामीण इलाकों के लोग अपने घरों के अंदर कैद होने के लिए मजबूर हैं, जबरदस्त ठंड होने के चलते लोग इस वक्त अलाव का सहारा ले रहे हैं, तो वही एक और एक तस्वीर हम अपने दर्शकों को विश्व की सबसे खूबसूरत जगह औली की दिखा रहे हैं जहां इस वक्त सैकड़ो की तादात में सैलानी पहुंचे कर ताजी बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं, दूसरे नंबर की तस्वीर हम अपने दर्शकों को ग्रामीण इलाकों की दिखा रहे हैं तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह से ग्रामीण इलाके पूरी तरह से बर्फ की चादर से घिर गए है ,अगर बात करें मौसम विज्ञान केंद्र की तो मौसम विभाग केंद्र का पूर्वानुमान एक बार पहाड़ों में सटीक साबित हुआ है
