अब जाति-आय और निवास प्रमाण पत्र के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, बच्चों के स्वास्थ्य की भी होगी देखभाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब नए शैक्षणिक सत्र से कई नवाचार होने वाले हैं. इसके तहत अब छात्रों का स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण होगा. उन्हें पोषण की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा आय प्रमाण पत्र, जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए भी ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा.
छात्रों के स्वास्थ्य की देखभाल छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके स्वासथ्य का भी ख्याल रखा जाएगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. इस दौरान विभाग की ओर से छात्रों की आयु अनुसार दवाई भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा अगर छात्रों में बीमारियों की पहचान होती है तो उन बच्चों का बड़े अस्पतालों में इलाज कराने की व्यवस्था भी की जाएगी. विभाग की टीम स्कूल पहुंचेगी और बच्चों की जांच करेगी. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने निर्देश जारी किए हैं.
प्रमाण पत्रों के लिए नहीं पड़ेगा भटकना बच्चों के स्वास्थ्य के साथ-साथ नए शैक्षणिक सत्र में एक और नवाचार किया जा रहा है. इसके तहत अब छात्रों और उनके परिजनों को जाति, आय, निवास आदि प्रमाण पत्र के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. राज्य के स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र आदि बनाने के लिए शिविर लगाए जाएंगे. इन शिविरों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के सभी विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र और सभी वर्गों का निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे.