नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन, दतिया जिला न्यायालय….

मध्यप्रदेश के दतिया में नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दतिया प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन दतिया एवं तहसील न्यायालय भांडेर सेवड़ा में भी किया गया।
इस लोक अदालत का उद्देश्य लंबित मामलों का शीघ्र और सौहार्दपूर्ण समाधान करना और लोगों को न्यायिक प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दतिया जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर। दीप प्रज्जवलित कर किया गया।


इस दौरान न्यायिक न्यायाधीश शशिकांता वैश्य, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अशोक गुप्ता गुप्त, अपर सत्र न्यायाधीश उत्सव चतुर्वेदी, अपर सत्र न्यायाधीश सुदीप कुमार श्रीवास्तव, अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती मंजूसा तेकाम , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सतीश बसुनिया एवं अधिकारी, अधिवक्ता, बैंक, नगर पालिका, और विद्युत विभाग सहित कई विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
लोक अदालत में कुल 591 मामलों को सूचीबद्ध किया गया, जिनमें से 554 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया।
कुल ₹2,55,38,300 की राशि का समाधान किया गया।
प्रीलिटिगेशन मामलों में 825 प्रकरण सूचीबद्ध किए गए, जिनमें से 118 मामलों का निपटारा हुआ और ₹34,05,986 की राशि वसूली गई।
प्रमुख मामलों में 178 बिजली बिल, 218 परक्राम्य लिखत अधिनियम और 35 वैवाहिक विवाद शामिल रहे।