क्राइम
नक्सलियों ने पूर्व विधायक के ससुर का काटा गला….

सुकमा l नक्सलियों ने पूर्व विधायक के ससुर का काटा गला:घर से उठा ले गए 5-6 हथियारबंद नक्सली पर्चा जारी कर कहा-नहीं माना इसलिए मौत की सजा दी
सुकमा जिले में सोमवार देर रात नक्सलियों ने CPI के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर का गला काट दिया। नक्सलियों ने सोमवार देर रात घर में घुसकर मारा है नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। मामला चिंतागुफा थाना का है.

मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले का नाम कलमू हिड़मा (65) है, जो नक्सल प्रभावित इलाके पेंटापाड़ के रहने वाले थे। वे पेंटापाड़ गांव ग्राम पटेल भी थे। वारदात के बाद पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने कहा कि, हिंसा से सिर्फ हिंसा ही बढ़ेगी।

