नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधियों को आम निर्वाचन 2025 के तहत दी गई जानकारी…..

जगदलपुर l जगदलपुर कलेक्टर एव जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस एस के द्वारा रनगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन की समय सारणी की जानकारी दी गई । नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत 22 जनवरी को अधिसूचना का प्रकाशन, 28 जनवरी को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि, 29 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 31 जनवरी को नाम वापसी की तिथि, मतदान की तिथि 11 फरवरी और मतगणना 15 फरवरी निर्धारित होने की जानकारी दी गई ।

जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत बस्तर जिले तीन चरणों में निर्वाचन किया जाएगा जिसमें प्रथम चरण में जगदलपुर और दरभा विकासखंड का अधिसूचना का प्रकाशन 27 जनवरी को, 3 फरवरी को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि, 04 फरवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 6 फरवरी को नाम वापसी, मतदान एवँ मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली मतगणना 17 फरवरी और खण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना 18 फरवरी निर्धारित किया गया है । इसी प्रकार दूसरे चरण में बस्तर और लोहंडीगुडा विकासखंड में अधिसूचना का प्रकाशन 27 जनवरी को, 3 फरवरी को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि, 04 फरवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 6 फरवरी को नाम वापसी, मतदान एवँ मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली मतगणना 20 फरवरी और खण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना 21 फरवरी निर्धारित किया गया है । तीसरे चरण के तहत बास्तानार, बकावण्ड, तोकापाल विकासखंड में अधिसूचना का प्रकाशन 27 जनवरी को, 3 फरवरी को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि, 04 फरवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 6 फरवरी को नाम वापसी, मतदान एवँ मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली मतगणना 23 फरवरी और खण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना 24 फरवरी निर्धारित किया जाने की आवश्यक जानकारी दी गई ।