म्यूजिक सिस्टम की तेज आवाज से हुआ ब्रेन हेमरेज….

अंबिकापुर l छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ऐसा मामला सामने आया है। जो चौका देने वाली है ,बलरामपुर जिले के चलगली निवासी संजय जायसवाल मंगलवार को मेडिकल कालेज अंबिकापुर में पदस्थ नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डा. शैलेंद्र गुप्ता के पास पहुंचा। उसे चक्कर आ रहे थे, उल्टियां हुई थीं।
डॉक्टर ने जांच की तो ब्लड प्रेशर सामान्य था। सिर पर कहीं कोई चोट भी नहीं लगी थी। सीटी स्कैन में ब्रेन हेमरेज का पता चला। ब्रेन के पिछले हिस्से में खून का थक्का जमा था। स्वजन naga788 के अनुसार वह पिछले दिन सार्वजनिक गणेश पूजा स्थल पर गया था। वहां तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम चल रहा था। उसी समय उसकी तबीयत खराब हो गई।
डा. का कहना है कि संभव है म्यूजिक सिस्टम की तेज आवाज से मरीज के मस्तिष्क की कमजोर व पतली हो चुकी नस में हेमरेज हुआ हो। बेहतर इलाज के लिए उसे रायपुर भेजा गया है।म्यूजिक सिस्टम की तेज आवाज ब्रेन हेमरेज का भी कारण बन सकती है।