देश - विदेश

तेजी से आगे बढ़ रहा मानसून! गुजरात में 15  को होगी मॉनसून की एंट्री, मौसम विभाग ने दिया अपडेट

अहमदाबाद। गुजरात के अधिकांश जिले इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. हालांकि, इस बीच मौसम विभाग (IMD) की तरफ से एक राहत भरी खबर आई है. आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 15 जून तक गुजरात में दस्तक दे सकता है. मॉनसून के आगमन के साथ ही गुजरात के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. 

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल में अपने निर्धारित समय से पहले ही 30 मई को पहुंच गया था. वहीं, अब तक मॉनसून तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में पहुंच चुका है और जल्द ही गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मध्य प्रदेश और गुजरात में मॉनसून की एंट्री 15 जून तक हो सकती है. 

गांधीनगर का मौसम

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है. इन दिनों गांधीनगर का दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो इस पूरे हफ्ते गांधीनगर में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. IMD के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह गांधीनगर का अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है और न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

Related Articles

Back to top button