छत्तीसगढ़

किसानों के हित में सीएम का फैसला, 15 जून तक खाद बीज उपलब्ध कराने के निर्देश

रायपुर। IIM में प्रशिक्षण के बाद मुख्यमंत्री का एक्शन मोड दिखा। अलग अलग विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री साय ने किसानों के हित में निर्देश दिए।किसानों को 15 जून तक खाद बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। X पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री साय ने घोषणा की।

आगामी खरीफ सीजन के मद्देनजर 15 जून तक प्रदेश के सभी सोसायटियों में किसानों को उनकी डिमांड के अनुसार मानक स्तर के खाद-बीज की सरलता से उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं।

राज्य में खाद-बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसान साथियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खरीफ सीजन में किसान भाईयों द्वारा डी.ए.पी. खाद की मांग ज्यादा की जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए डी.ए.पी. खाद की मांग के अनुरूप सतत आपूर्ति पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button