राजनांदगांव
मोहड़ वार्ड वासी अवैध शराब बिक्री के विरोध में कलेक्टर एसपी के पास पहुँचे…

राजनंदगांव l राजनंदगांव अवैध शराब बिक्री के विरोध में वार्ड नंबर 39 मोहड़ के कलेक्टर और एसपी कार्यालय पहुंचे थे वार्ड वासियों कहना था गांव में धड़ल्ले से अवैध शराब बिक रही है और शराब बेचने वाले निडर होकर शराब बेच रहे हैं शराब बेचने वालों की शिकायत करने के बाद भी थाने से वापस लौट कर फिर से शराब बेचने का काम चालू कर देते हैं और विरोध करने पर धमकाने का भी काम करते हैं और जो भी करना है कर लो की बात करते हैं ।

वार्ड के जनता पूर्ण शराब बंदी गांव में चाहते हैं ,मोहड़ के पार्षद संजय रजक सहित सभी महिलाएं एसपी कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय पहुंची थी ।
