छत्तीसगढ़ में 155 पीजी बॉन्डेड चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा सशक्त आधार

राज्य शासन ने चिकित्सा स्नातकोत्तर (एम.डी./एम.एस./डिप्लोमा) पाठ्यक्रम में प्रवेशित एवं वर्ष 2025 की विश्वविद्यालय परीक्षा में सम्मिलित हुए पीजी बॉन्डेड चिकित्सकों को उनके अनुबंध की शर्तों के अनुरूप संविदा आधार पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं।

जारी आदेशानुसार, कुल 155 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। इनमें प्रथम चरण की काउंसलिंग से 133 तथा द्वितीय चरण से 22 चिकित्सक शामिल हैं। इनकी सेवाएँ आगामी आदेश तक प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में ली जाएँगी।
◼ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को लाभ
इन नियुक्तियों के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता में वृद्धि होगी। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुँच में महत्वपूर्ण सुधार होगा। विशेषकर जिला अस्पतालों को इन नियुक्तियों का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और रोगियों को समय पर आवश्यक उपचार मिल सकेगा।
◼ कहाँ होंगे पदस्थ
नियुक्त चिकित्सकों को राज्य के –
- जिला अस्पतालों
- मेडिकल कॉलेजों
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों
- अन्य स्वास्थ्य संस्थानों
में पदस्थापित किया गया है।
राज्य सरकार का मानना है कि इससे विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी काफी हद तक दूर होगी और आमजन को स्वास्थ्य सेवाएँ अधिक सुगमता से उपलब्ध होंगी।