
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के बीते छह महीने में नक्सलवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई के आंकड़ा पेश किए. साथ ही प्रदेश में अपराध की स्थिति की भी जानकारी साझा की. डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, ‘हमारी सरकार नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. 6 माह में 150 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं. 550 से अधिक नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. ये केवल 6 माह के आंकड़े हैं. 5 साल naga788 के आंकड़े इसके सामने कुछ नहीं. बड़ी सफलता मिली है. डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के 5 वर्षों की तुलना में 6 माह के आंकड़े छोटे हैं. पहले एफआईआर नहीं हुआ करता थी, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद एफआईआर हो रही है. हम एफआईआर को रोककर आंकड़ों का खेल नहीं खेलते. डिप्टी सीएम ने बिलासपुर के कांग्रेसी नेता का जिक्र करते कहा- बिलासपुर का अकबर खान जनवरी 2022 में आवेदन किया गया. अपराध दर्ज नहीं किया गया था. जिसका अपराध अभी दर्ज किया गया. गृहमंत्री शर्मा ने इस दौरान वीडियो भी प्रस्तुत किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि पुलिस को आदेश दिया गया है कि आंकड़े बाजी के चक्कर में नहीं रहना है. हत्या के मामले, बलवा, लूट बलात्कार, एफआईआर की जिद करने के बाद भी कमी आई है. आबकारी नियम के अन्तर्गत मामले दर्ज हो रहे हैं. अगर पिछले समय में किसी का केस दर्ज नहीं हुआ है और बचा है उसे पर भी दर्ज किया जाएगा.