
रायपुर। रायपुर में पिछले 48 घंटों के भीतर हुई घटनाओं ने पूरे शहर को दहला दिया है. तीन हत्या और एक गैंगरेप की घटना के बाद अब शहर में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश संदिग्ध हालत में नाले में मिली है.
कोतवाली थाना क्षेत्र.के अंतर्गत इंडोर स्टेडियम के पास नाले में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली है,यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत दो टीआई और भारी पुलिस बल मौजूद है.
पहला मामला- मंगलवार की रात पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में मजदूर ने अपने साथी की फावड़े से हत्या कर दी. दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी नोहर मानिकपुरी ने संतोष कुमार पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है.
दूसरा मामला-22 वर्षीय विवाहिता के साथ उसके रिश्तेदार और उसके दोस्त ने मिलकर गैंगरेप की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया.गुढ़ियारी इलाके की है घटना,आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोपियों की पहचान बिज्जू मरकाम और बिहारी के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.
तीसरा मामला-18 नवंबर की शाम विधानसभा थाना क्षेत्र में आमासिवनी शराब दुकान के पास दो गुटों में गैंगवार हुई. हरीश साहू और उसके साथियों ने रोहित सागर पर चाकू और लाठियों से हमला किया. इस हमले में रोहित सागर की मौत हो गई. उसकी हत्या की खबर लगते ही रोहित गैंग के लोग भी भड़क गए. आरोपी बड़ी संख्या में हरीश साहू के घर पहुंचे और उसे घसीटकर घर से बाहर निकाला और किडनैप कर करीब सवा तीन किलोमीटर दूर खालबाड़ा की ओर ले गए. चाकू से हमले किए, जिससे हरीश की मौके पर ही मौत हो गई.पुलिस ने 11 लोंगो गिरफ्तार किया है.