मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में भगवान श्री परशुराम चल समारोह निकाला जाएगा….

मध्य प्रदेश l मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में भगवान श्री परशुराम चल समारोह निकाला जाएगा जिसकी जानकारी आज प्रेस वार्ता के माध्यम से आयोजकों ने मीडिया को दी, प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्य संयोजक धर्मेंद्र भारद्वाज ने बताया कि 11 मई को शाम 5:00 बजे भगवान श्री परशुराम चल समारोह समिति द्वारा अचलेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान श्री परशुराम जी का 11 ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार द्वारा पूजन कर चल समारोह अचलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर इंदरगंज चौराहा, ऊंट पुल, पाटनकर चौराहा, दौलतगंज के रास्ते होते हुए महाराज बाड़ा पहुंचेगा,

चल समारोह में सर्वप्रथम 251 मातृशक्ति कलश धारण कर आगे चलेगी एवं बैंड धमाल बैंड चल समारोह की शोभा बढ़ाएंगे, साथ ही भगवा टी-शर्ट एवं भगवा ध्वज लिए हुए नवयुवक साथ चलेंगे, भगवान परशुराम जी का भव्य रथ एवं भगवान की झांकियां चल समारोह का आकर्षण का केन्द्र रहेंगे, साथ ही घोड़े एवं बग्घियां डीजे साउण्ड आतिशबाजी शामिल रहेंगे,
चल समारोह के उपरांत महाराज बाड़ा पर अनूठी देव झांकियां एवं भजन संध्या एवं शानदार आतिशबाजी का कार्यक्रम भी रखा गया है, कार्यक्रम में मंचासीन संतों एवं वरिष्ठ सनातनियासे के आशीर्वचन उपरांत महाआरती का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन होगा, कार्यक्रम में मुख्य रूप से दंदरौआ सरकार महाराज, सहित अन्य गुरू और समाज के वरिष्ठ जन मौजूद रहेंगे।