बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में रही, फिर घर वालों ने ढूंढा नया दूल्हा जानिए फिर क्या हुआ…
जींद

सनकी आशिक ने अपनी ही प्रेमिका और उसके माता-पिता पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. प्रेमिका के माता-पिता की तो मौत हो गई. जबकि, वो इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे फिलहाल रोहतक के पीजीआई अस्पताल में रेफर किया गया है. यहां उसका इलाज जारी है. पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है. मामला हरियाणा के जींद का हैं।
पुलिस ने साथ ही साथ दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है. घटना बिशनपुरा इलाके की है. यहां रहने वाले करण सिंह ने अपनी बेटी अंजू की शादी करीब 3 साल पहले बिदराणा गांव में करवाई थी. अंजू कुछ महीने अपने पति के साथ रही. लेकिन जल्द ही वह उसे छोड़कर बिरौली गांव निवासी युवक नवीन उर्फ मोनू के साथ आकर उसके गांव में रहने लगी.
पिता ने करवाया नया रिश्ता
कई महीने अंजू उसके साथ ही रही. करीब 3 महीने पहले अंजू के पिता उसे घर ले आए. यहां लाकर उन्होंने अंजू का रिश्ता किसी और युवक से कर दिया. उन्होंने कैथल के गांव पिंजोपुरा में अंजू का रिश्ता तय किया. इसकी जानकारी जब नवीन को हुई तो वह भड़क गया. बुधवार रात को घर में करण सिंह, उनकी पत्नी सुनीता और बेटी अंजू सोए हुए थे. उसी दौरान नवीन उनके घर में घुस गया. उसने सो रहे परिवार पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इसमें करण सिंह, सुनीता व अंजू तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.