छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

जब्त वाहनों की नीलामी, जानिए फिर नीलामी की राशि का क्या होगा…..

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले में पुलिस के द्वारा थानों में लंबे समय से जब्त वाहनों को नीलाम करने की तैयारी करने जा रही है। थानों में जप्त वाहनों की जांच पूर्ण होने के पश्चात वाहनों की नीलामी कर मिलने वाली राशि को शासन के खाते में जमा किया जाएगा।

जहां लंबे समय से थानों में खड़ी गाड़ियों की नीलामी को लेकर जिले के एडिशनल एसपी ने बताया की विभिन्न प्रकरणों में जप्त छोटे बड़े वाहनों को विधि पूर्ण कार्रवाई करते हुए नीलामी की प्रक्रिया के लिए कार्य शुरू कर दिया गया हैं और जल्द ही आने वाले दिनों में वाहनों की नीलामी की जाएगी।

हालांकि नीलामी में थोड़ा समय और लग सकता है क्योंकि इसकी पूर्ण प्रक्रिया अब तक नहीं हो सकी है। जहां थानों में लगभग 60 से एक हजार वाहनों की नीलामी होना है। इनमे वे वाहन शामिल है जिन पर 102 की कायमी की जाती है साथ ही जिन पर लादबा प्रकरण और लावारिस वाहन शामिल किए जाते है। इन वाहनों से मिलने वाली राशि को शासन के खाते में जमा कराया जाएगा। सरगुजा पुलिस द्वारा थानों में जप्त दो व चार चक्का वाहनों की नीलामी की जानी है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा इसकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। गौरतलब है कि जिले में पहली बार पुलिस के द्वारा इस तरह की नीलामी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अब देखना होगा कि कब तक सरगुजा पुलिस नीलामी कर पाती है क्योंकि कई ऐसी वाहन हैं जो कई दशक पुराने हो चुके हैं और इन सभी वाहनों पर कबाड़ के कारोबारियों सहित ऑटोडील कंपनियां की नजर है।

Related Articles

Back to top button