कुमाउ की काशी बागेश्वर में स्थित पौराणिक मंदिर बाबा बागनाथ में शिव लिंग को एक महीने के लिए 12 किलो घी का आवरण चढ़ा दिया है, 25 फरवरी तक महादेव रहेंगे इसी रूप मे ।

उत्तराखंड l उत्तराखंड के कुमाऊ मंडल में स्थित बागेश्वर जनपद के प्राचीन मंदिर बाबा बागनाथ को माघ के महीने में घी का आवरण चढ़ाया जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार मंदिर की स्थापना से ही भगवान शिव को घी का आवरण चढ़ाने की प्रथा रही है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा बागनाथ ने घी का आवरण ओढ़ लिया है.

करीब 12 किलो घी से बाबा बागनाथ के शिवलिंग का आवरण किया गया है. अब एक महीने तक बाबा बागनाथ इसी रूप में भक्तों को दर्शन देंगे.

बागनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी नंदन रावल ने बताया कि भगवान शिव को मकर संक्रांति के त्रिमाघी स्नान के बाद घी का आवरण चढ़ाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव माघ महीने में कठोर तपस्या में लीन हो जाते हैं. इसलिए शिवलिंग पर घी का आवरण चढ़ाया जाता है. घी के आवरण को फाल्गुन महीने की पहली तिथि को हटाया जाएगा।