ऑटो ड्राइवर जो सैफ अली खान को अस्पताल लेकर गया चाहिए ये ‘खास गिफ्ट’,इच्छा जाहिर की ,कहा- मांग नहीं रहा,,,,,

मनोरंजन l एक्टर के गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल लेकर गए और अपना किराया भी नहीं लिया. अस्पताल से बाहर आने के बाद हालांकि सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की और 50 हजार रूपये के इनाम भी दिया है. हालांकि, हाल ही में ऑटो ड्राइवर ने मांग की है कि वो एक्टर से एक खास गिफ्ट चाहते हैं.
सबसे पहले एक यूट्यूबर ने उनके इस सराहनीय काम के लिए 11 हजार का इनाम दिया. फिर खबरें आईं कि सैफ ने भी 50 हजार रूपये के साथ ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा की. वहीं, सिंगर मीका सिंह ने भी 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. अब ड्राइवर ने अपने दिल की बात कह डाली है. उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ खास सैफ अली खान से चाहिए..

भजन सिंह राणा ने ईटाइम्स के साथ खास बातचीत की. उन्होंने इस मुलाकात के बारे में बात की और साथ में अपने दिली इच्छा भी जाहिर की. उन्होंने बताया कि उन्हें सैफ से तोहफे में क्या चाहिए.भजन सिंह राणा ने बताया कि सैफ ने उन्हें अस्पताल ठीक समय पर पहुंचाने के लिए शुक्रिया किया. जब भजन सिंह से पूछा गया कि सैफ ने उन्हें इनाम में क्या दिया? तब भजन सिंह ने कहा, ‘वो तो वही जानते हैं. हम बात नहीं कर सकते. हमारी कोई मांग नहीं. वो जो दे वो ठीक, ना दे तो ठीक. उन्होंने जो दिया हमने ले लिया.’
भजन सिंह ने बयान में कहा, ‘अगर वह मुझे गिफ्ट में नया रिक्शा देना चाहें तो मैं उसे स्वीकार कर लूंगा. लेकिन इसके साथ ही ऑटो ड्राइवर ने ये भी कहा, ‘मैं मांग तो नहीं रहा लेकिन अगर उनकी इच्छा होगी और देना चाहेंगे तो ले लूंगा. मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने जो किया है उसके लिए मुझे कुछ मिला या मैं उस चीज के लिए लालच कर रहा हूं.’