Uncategorized
कोंडागांव में हुई महिला से लूट l हाथ से पर्स लूटकर आरोपी हुए फरार….
कोंडागांव एनएच 30 व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से अज्ञात लोगों द्वारा महिला के हाथों से पर्श लूट कर हुए फरार। पुलिस थाना से सौ मीटर के दायरे में अज्ञात लोगों के द्वारा लूट को दिया अंजाम।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।
कोंडागांव निवासी रेखा ठाकुर घर से टूटे हुए सोने आभूषण बनाने के लिए जा रही थी ।
पीड़ित रेखा ठाकुर के अनुसार 6 तोले की सोने के आभूषण , नगदी 10 से 15 हजार रुपये सहित आवश्यक दस्तावज भी थे पर्स में।
घटना कोण्डागांव थाना क्षेत्र एनएच 30 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने का था l