कानपुर में जीत दर्ज करते ही कमाल करेगी टीम इंडिया,IND vs BAN 2nd Test सीरीज मैच में…..
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में होगा. इस मैच में रोहित सेना के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है.
पहला मुकाबला चेन्नई में हुआ, जिसे भारत ने एकतरफा अंदाज में 280 रनों से अपने नाम किया. अब दूसरे टेस्ट की बारी है, जो आज से ठीक 3 दिन बाद यानी 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए वही टीम चुनी गई है, जिसने चेन्नई में शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम जब ग्रीन पार्क में उतरेगी तो उसके निशाने पर एक खास रिकॉर्ड होगा. इस मैच को जीतते ही वो साउथ अफ्रीका की टीम को naga788 पीछे छोड़ सकती है.
टीम इंडिया के पास सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ने का मौका है. भारत ने अब तक 580 में से 179 मुकाबले जीते हैं, वहीं अफ्रीका ने भी इतने ही टेस्ट में विजय हासिल की है. अब अगर टीम इंडिया कानपुर में जीत का परचम लहराती है तो अफ्रीका टीम पीछे छूट जाएगी. ऐसा होते ही भारतीय टीम टेस्ट में चौथी सबसे कामयाब टीम हो जाएगी.