जांजगीर चाम्पा जिले के साइबर सेल कि टीम पर गंभीर आरोप लगा है

जांजगीर चाम्पा l जांजगीर चाम्पा जिले के साइबर सेल कि टीम पर गंभीर आरोप लगा है साइबर सेल कि टीम ने चाम्पा के सोनारीन घाट निवासी रेणु कसेर पति विजय कसेर को सट्टा खेलने के नाम से 28 फरवरी को झूठे मामले मे फंसाकर मारपीट किया है जिसकी शिकायत लेकर रेणु कसेर ने पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला से किया है.

जिले के चाम्पा थाना क्षेत्र के सोनारीन घाट निवासी रेणु कसेर और उसके पति विजय कसेर ने पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला से लिखित शिकायत किया है कि उसके पति को साइबर पुलिस कि टीम ने 28 फरवरी को झूठे मामले मे फंसाकर मारपीट किया है और विजय कसेर को उसके घर से 4 लाख 30 हजार रूपये नगदी जब्त किया लेकिन पुलिस रिकॉड मे 1 लाख 5 हजार रूपये जप्ती बनाये है रेणु कसेर ने बताया है कि साइबर पुलिस कि टीम ने लगभग शाम 6 बजे उनके घर पहुंची और उनके पति का मोबाइल जब्त किया और अलमारी खोलने के लिए दबाव डाला,,

जब उन्होंने अलमारी खोली तो पुलिस ने चार लाख तीस हजार रुपये जब्त कर लिए लेकिन जब्ती रिपोर्ट में कम राशि दर्ज की,,इसके बाद, विजय कसेर को भालेराय मैदान ले जाकर पीटा गया और जबरन अन्य व्यक्ति के नाम लेने के लिए मजबूर किया गया,,रेणु कसेर ने यह भी बताया है कि प्रधान आरक्षक रोहित कहरा और उसके टीम ने धमकाने लगा रेणु कसेर ने कहा कि इस मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज और अन्य रिकॉर्डिंग मौजूद हैं,,

जो निष्पक्ष जांच में मदद कर सकते हैं,परिवार ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग की है,,ताकि जब्त की गई पूरी राशि वापस मिले और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो सके,और निष्पक्ष जांच की मांग है एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने कहाँ है कि चाम्पा थाना क्षेत्र से शिकायत प्राप्त हुआ है इस पर जांच किया जायेगा जो भी तथ्य सामने आएँगे उसे पर करवाई कि जायेगी
