खेल

आईपीएल 2025 में KKR ने अपना नया मेंटॉर ड्वेन ब्रावो को बनाया….

फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को अपना नया मेंटॉर बनाया है. इस फैसले के साथ ब्रावो का  चेन्नई सुपर किंग्स के साथ लंबा सफर खत्म हुआ. उन्होंने सीएसके के लिए अलग-अलग भूमिकाओं में चार आईपीएल खिताब जीते हैं. अब वो बतौर मेंटॉर केकेआर के लिए चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे.

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि केकेआर के साथ अनुबंध पर सहमति जताने से पहले ब्रावो ने हाल ही में सीपीएल के दौरान केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर से मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया है. अब ब्रावो केकेआर के अलावा, वह टी20 लीग में नाइट राइडर्स लेबल के तहत सभी फ्रेंचाइजी के प्रभारी भी रहेंगे.

 गौतम गंभीर की जगह ली  ड्वेन ब्रावो ने केकेआर में केकेआर ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब गंभीर टीम इंडिया के कोच बन चुके हैं. वो 2027 तक कोच रहेंगे. इसलिए केकेआर में मेंटॉर की जगह खाली हुई थी.

ड्वेन ब्रावो ने 2008 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था. वो 2010 तक एमआई का हिस्सा रहे. कई मौकों पर उन्होंने टीमों को जीत दिलाई. फिर साल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था.  वो 9 सीजन सीएसके के लिए खेले और 2022 सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button