बिज़नेस (Business)व्यापार

इन 10 शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी,बाजार में रिकवरी वाला दिन, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी;

कारोबार l बाजार में आज रिकवरी लौटती दिखी और बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे. NBFC, मेटल शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला.2 दिन की गिरावट के बाद बाजार में तेजी आई. निफ्टी 91 अंक चढ़कर 23,707 के पास बंद हुआ. सेंसेक्स 234 अंक चढ़कर 78,199 के पास बंद हुआ और निफ्टी बैंक 280 अंक चढ़कर 50,202 के पास बंद हुआ.कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में तेजी दिखी. इसके अलावा, मेटल, FMCG, पीएसयू बैंक जैसे इंडेक्स बढ़त पर थे. आईटी स्टॉक्स में बिकवाली दिखी.

निफ्टी पर ONGC, SBI Life, HDFC Life, Tata Motors, Adani Enterprise, Reliance, Hindalco, BEL, ICICI Bank, Nestle India, Asian Paint, JSW Steel टॉप गेनर्स रहे. इसके अलावा, Trent, HCL Tech, TCS, Eicher Motors, Tech Mahindra, Hero Motocorp, BPCL में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई.

सोमवार को अमेरिकी बाजारों की मिली-जुली चाल दिखी थी. नैस्डैक 250 अंक उछलकर लगातार दूसरे दिन मजबूत था, तो उठापटक के बीच डाओ दिन की ऊंचाई से 400 अंक गंवाकर 25 अंक नीचे बंद हुआ था. सुबह डाओ फ्यूचर्स सपाट था. निक्केई करीब 700 अंक उछला था. कच्चा तेल लगातार 5 दिन चढ़ने के बाद हल्की नरमी के साथ 76 डॉलर के ऊपर कायम है. सोना 2650 डॉलर के नीचे सुस्त तो चांदी एक परसेंट चढ़ी है. घरेलू बाजार में सोना 100 रुपए गिरकर 77200 के नीचे तो चांदी 1300 रुपए उछलकर 90,600 के पास बंद हुई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button