हुंडई ने उठाया क्रेटा EV से पर्दा,8 सेकेंड में पकड़ेगी 0-100 KMPH की स्पीड, 473 किलोमीटर रेंज,,,,

ऑटोमोबाइल l क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV) से आज पर्दा उठा दिया हुंडई ने ,एसयूवी ईवी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जाएगा. हुंडई क्रेटा ईवी चार वेरिएंट्स- एक्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस में उपलब्ध होगी. हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी विकल्प मिलेंगे. 42 kWh बैटरी पैक की रेंज 390 किलोमीटर होगी तो 51.4 kWh बैटरी पैक की रेंज 473 किलोमीटर (Hyundai Creta EV Range) होगी. EV के इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी दी है. हुंडई का दावा है कि क्रेटा EV 0-100 किमी/घंटा की स्पीड 7.9 सेकंड में पकड़ सकती है.
हुंडई क्रेटा ईवी में ड्यूल-टोन इंटीरियर (Hyundai Creta EV Interior) दिया गया है. इंटीरियर लेआउट लगभग स्टैंडर्ड क्रेटा जैसा है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. इसमें हुंडई आयोनिक जैसा 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है. लोअर सेंटर कंसोल में इलेक्ट्रिक वर्जन के लिए नए कंट्रोल्स दिए गए हैं. डैशबोर्ड पर दो डिजिटल डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, व्हीकल-टू-लोड (V2L) और ड्राइव मोड्स हैं.
6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS (जैसे एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट) से हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV Saftey) लैस है. इस गाड़ी में DC फास्ट चार्जर दिया गया है जो 10-80% चार्जिंग सिर्फ 58 मिनट में कर सकता है. साथ ही इसमें 11 kW AC चार्जर दिया गया है जो 10-100 फीसदी चार्जिंग 4 घंटे में कर सकता है. हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का मुकाबला टाटा कर्व EV, महिंद्रा BE 6, MG ZS EV और आगामी मारुति ई विटारा से होगा. इसकी कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है.
ईवी का डिजाइन पेट्रोल और डीजल क्रेटा जैसा है लेकिन इसमें थोड़ा ईवी ट्विस्ट किया गया है. इसका फ्रंट फेसिया क्रेटा N लाइन जैसा है, जिसमें ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल और ग्लॉस ब्लैक क्यूबिकल एलिमेंट्स हैं. चार्जिंग पोर्ट हुंडई के लोगो के नीचे, बीच में स्थित है. इसमें चार रिट्रैक्टेबल एयर वेंट्स हैं, जो एयरोडायनामिक्स को बेहतर बनाते हैं और इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी को ठंडा रखते हैं. 17-इंच के एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स हैं, जो टाटा नेक्सन EV के समान हैं. रियर पर, टेललाइट्स क्रेटा जैसी हैं, लेकिन EV में बूट गेट के नीचे ब्लैक ट्रिम और पिक्सल जैसे एलिमेंट्स के साथ नया बंपर दिया गया है.