छत्तीसगढ़

हॉस्टल से कहां गुम हो गई M.Sc. की छात्रा ? 23 दिन बाद नहीं मिला कोई पता,

राजनांदगांव l पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर से एमएससी की पढ़ाई कर रही छात्रा लापता है.छात्रा का नाम हेमलता है. 23 साल की हेमलता 23 दिनों से घर वालों के संपर्क में नहीं है. उसका फोन बंद बता रहा है. छात्रा विवि के हॉस्टल में रहती थी. बता दें,  राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के ग्राम मुढ़िया के किसान भोजराम बेटी है हेमलता वर्मा. हेमलता रायपुर में सरकारी छात्रावास में रहती थी. युवती का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. परिजन पुलिस, विश्वविद्यालय और हॉस्टल प्रबंधन की निष्क्रियता से बेहद निराश और आक्रोशित है.

चौंकाने वाली बात यह है कि हेमलता यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से गायब हुई. लेकिन हॉस्टल वार्डन को उसकी गुमशुदगी की जानकारी तक नहीं थी. परिजनों का आरोप है कि हॉस्टल प्रबंधन और विश्वविद्यालय इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.

युवती के पिता ने बताया कि सात दिसंबर के बाद से हेमलता के साथ परिवार वालों की बात नहीं हुई है. शुरुआत के एक दो दिन, तो उन्होंने सोचा कि पढ़ाई लिखाई में बिटिया व्यस्त होगी. इसलिए फोन नहीं कर रही है,लेकिन जब लगातार तीन दिन हेमलता का मोबाइल बंद रहा, तो उसके पिता रायपुर पहुंचे,जहां रायपुर हॉस्टल प्रबंधन ने उन्हें गोलमोल जवाब दिया.

थक हारकर वे अपने गांव लौट आए, जिसके बाद उन्होंने डोंगरगढ़ थाना के मोहारा चौकी में जाकर आपबीती बताई और FIR दर्ज कराने के लिए कहा. लेकिन पुलिस ने उन्हें ये कह कर लौटा दिया कि मामला रायपुर का है. FIR भी रायपुर में ही दर्ज होगी. हैरान परेशान पिता फिर रायपुर के सरस्वती नगर थाने पहुंचा. लेकिन वहां, भी पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की, जिसके बाद मामले में डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल के हस्तक्षेप के बाद सरस्वती नगर पुलिस पीड़ित पिता के साथ युवती के हॉस्टल पहुंची. हॉस्टल प्रबंधन ने फिर गुमराह करने वाले बयान दिए जिसके बाद पीड़ित पिता की मांग पर पुलिस ने युवती के कमरे का ताला तोड़कर युवती के कमरे में प्रवेश किया.

युवती के कमरे में उसका चश्मा, मोबाइल,चप्पल, स्वेटर समेत अन्य सभी सामान पड़ा था. साथ ही उसके कमरे की चाबी भी वहीं, पड़ी मिली. युवती के परिजनों ने बताया कि हेमलता को नजर का चश्मा लगा था, और वो बिना चश्मे के बाहर नहीं निकलती थी. इसके साथ ही उसका मोबाइल भी फॉर्मेट कर दिया गया था. लेकिन इन सब के बावजूद पुलिस ने अब तक FIR दर्ज नहीं की, जिसके बाद डोंगरगढ़ विधायक समेत,समाज और परिजनों ने सरस्वती नगर थाने में FIR की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया. लेकिन पुलिस ने अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button