आस्था

गुप्त नवरात्रि में भक्तों की अदभुत भक्ति 11264 खप्परों में बोयें गए जवारे,प्रदेश भर में ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश में भी अभी तक भी नही बोयें गए एक साथ 11264 खप्पर

मध्य प्रदेश l खबर खनियांधाना से है जहाँ ग्राम पंचायत पोठियाई के बरिया बाली काली माता मंदिर पर गुप्त नवरात्रि पावन पर्व के चलते भक्तों द्वारा माता की अनूठी भक्ति देखने को मिल रही है आपको बता दें कि देश भर में गुप्त नवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है वहीं खनियांधाना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पोठियाई के बरिया बाली काली माता मंदिर पर भक्तों द्वारा एक साथ 11264 जवारों के खप्पर बोयें गए हैं और उन खप्परों की सेवा समारी 108 पुजारियों द्वारा की जा रही है जिनकी भक्ति को देखने के लिए दूर दूर से भक्तगण पहुंच रहे हैं और दिनभर भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी किया जा रहा है.

पोठियाई पंचायत के सरपंच पति परमाल सिंह यादव ने बताया कि बुजुर्गों के अनुसार अभी तक इस तरह का आयोजन अभी तक भी पूरे भारत देश में कहीं नही हुआ है जबकि यह पहली बार हमारे गांव के बरिया बाली काली माता मंदिर पर किया जा जा रहा है यहाँ के माता मंदिर पर सच्चे मन से जो भी मन्नत मांगी जाती है वह निश्चित ही पूरी होती है।

इस पूरे धार्मिक आयोजन का समापन गुप्त नवरात्रि के नौं वें दिन महिलाओं द्वारा सिर पर खप्पर रखकर पैदल बरिया वाली काली माता मंदिर से प्रारंभ होकर कदवाया वाली बिजासन माता मंदिर पर विसर्जन किया जाएगा जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन बरिया बाली काली माता मंदिर समिति द्वारा किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button