गिरा शेयर बाजार, क्यों 1200 अंक टूटा सेंसेक्स?
कारोबार l भारतीय शेयर बाजार में आज सोमवार को भारी-भरकम गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी 1.75% तक फिसलते नजर आए. सेंसेक्स 78,000 के नीचे आ गया था. वहीं, निफ्टी 23,600 के लेवल के नीचे पहुंच गया था. निफ्टी और बैंक निफ्टी 200 DMA के नीचे फिसल गए थे. यानी टेक्निकल चार्ट पर निफ्टी ने आज कई अहम स्तर तोड़ दिया. इसके पीछे कई कारण नजर आ रहे हैं. सबसे बड़ा कारण है HMPV वायरस का डर. चीन में फैले इस वायरस के भारत में 3 मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे निवेशकों में पैनिक बढ़ गया.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि HMPV वायरस चीन से शुरू हुआ है और भारत में इसके आने की खबर ने लोगों को कोविड के बुरे दिनों की याद दिला दी है. हालांकि, यह स्थिति कोविड जैसी गंभीर नहीं है, लेकिन डर के कारण बाजार में बिकवाली का माहौल बन गया. इसके अलावा, विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली ने बाजार पर और दबाव डाला. डर के माहौल में खरीदारी करने वाले भी पीछे हट गए, जिससे बिकवाली का दबाव और ज्यादा हो गया.
वायरस को लेकर ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है. अब तक चीन में भी पैनिक जैसे हालात नहीं बने हैं. चीन में मामले जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन वहां कोई लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं है. भारत में जो 3 मामले सामने आए हैं, उनमें से किसी की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जो यह बताता है कि यह वायरस अभी बड़े स्तर पर फैलने की संभावना नहीं रखता. डॉक्टरों का यह भी कहना है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है, यह करीब 60 साल पुराना है. कोविड जैसी गंभीरता फिलहाल दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है.