
गरियाबंद l गरियाबंद के देवभोग में एक बार फिर चोरो ने सुने मकान में धावा बोला है। सीएचसी में पदस्थ नेत्र सहायक शेष नारायण पात्र का मकान थाने से महज 150 मीटर दूर पर है,इसी मकान में वारदात को अंजाम दिया है।रविवार की रात लगभग 2 बजे जब शेष नारायण रायपुर से अपने घर पहुंचे तो मकान के दरवाजों के ताला टूटा मिला।बेड रुम पहुंचे तो आलमीरा खुला मिला,जहां से 14 लाख के जेवरात और 3 लाख से ज्यादा नगद पार किया गया ।सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।एडिशन एसपी जितेंद्र चंद्राकर समेत फिंगर एक्सपर्ट,डॉग स्क्वाट और साइबर सेल की टिम पहुंची गई है।

देवभोग ओडिसा के सीमा से तीन छोरो से घिरा हुआ है। ऐसे में चोर वारदात को अंजाम देकर आसानी से सीमा पार हो जाते हैं।पिछले तीन साल में इस क्षेत्र में 10 से ज्यादा चोरिया हुई लेकिन किसी मामले में पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है।