कोर्ट में पेशी पर जाने से पहले युवक पर फायरिंग, मौके पर पहुंची पुलिस….जानिए क्या है पूरा मामला
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुक्रवार को पेशी पर जाने के लिए निकले युवक पर दो राउंड फायरिंग से हड़कंप मच गया है। मामला छावनी पुलिस थाना का है। जानकारी के अनुसार भिलाई कैंप 2 मिलन चौक के पास दो युवक अपने घर से गली की तरफ से जा रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे 4 से 5 लोग अपनी गाड़ी में हाथ में हथियार लिए उनका पीछा करने लगे। बदमाशों ने गाड़ी रोक कर दो राउंड फायरिंग कर फायरिंग कर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार मामला जनवरी माह में हुए शिवम हत्याकांड से जुड़ा होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शिवम हत्याकांड से जुड़ा अनीश पेशी के लिए जाने वाला था, जिसमें वह अपने मां से पैसा लेने जा रहा था। इसी दौरान उसके पीछे चार से पांच अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही छावनी थाने की टीआई चेतन चंद्राकर बल के साथ पहुंचे हैं। घटना के आसपास के सीसीटीवी कैमरे और फुटेज खंगाले जा रहे हैं।