छत्तीसगढ़
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

रायपुर। प्राइवेट स्कूल प्रबंधन को धमका के अवैध वसूली करने के आरोप में कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज हुआ है। दर्जन भर से अधिक स्कूलों के खिलाफ सूचना के अधिकार लगा कर वसूली करने का आरोप लगा हैं। एनएसयूआई के साथ मिलकर कृष्णा पब्लिक स्कूल में नारेबाजी के साथ की गाली गलौज भी की गई। स्कूल कैंपस के अंदर प्रशासन के साथ गाली गलौज का आरोप लगा है।।निजी स्कूल संघ ने मामले को लेकर कलेक्टर, एसपी से मुलाकात की थी। इससे पहले भी कांग्रेस प्रवक्ता को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है। कांग्रेस पार्टी के पीसीसी चीफ दीपक बैज के पास विकास तिवारी की शिकायत की गई थी।