
बिलासपुर। जिले के तखतपुर स्थित एक बाइक गैरेज के अचानक भीषण आग लग गई। वहीं गैरेज में रखे बाइक भी आग के चपेट में आ गया और टंकी में ब्लास्ट हो गया। आगजनी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया है।
बता दें कि यह मामला तखतपुर सरदार पेट्रोल पंप के पास स्थित न्यू ताज गैराज का है। गैरेज में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। रिपेयरिंग के लिए रखे बाइक आग की चपेट में आए और टंकी में ब्लास्ट हुआ। आग लगने का कारण सॉर्टसर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।