
दुर्ग l प्रदेश के नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय निर्वाचन 2025 में मतदान दो तरीके से किये जाएंगे नगर निगम क्षेत्रों में evm और पंचायत क्षेत्रों में मतपत्र से मतदान होगा,,

अमूमन मतपत्र को लेकर मतदाताओं को कोई शंका नहीं होती पर जब evm की बात आती है तो पार्टी लीडर्स गड़बड़ी की शंका जाहिर करते हुए आपत्ति दर्ज कराने लग जाते हैं,,

ऐसी लगभग सभी शंकाओं समाधान सार्वजनिक तौर पर दुर्ग के निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा हर रोज किया जा रहा है,, अधिकारियो के अनुसार इस बार evm में दो दो प्रत्याशीयों को वोट देना है,, विविपेट की सुविधा नहीं है ऐसे में शंका और भी ज़्यादा बढ़ जाती है,, हमारे संवाददाता सुबोध तिवारी ने ऐसे सभी शंकाओं को लेकर निर्वाचन अधिकारी बातचीत की,,,,
