Uncategorized
एक ही परिवार के चार लोगो की हत्या की पडोसी परिवार के तीन लोगो ने, जादू-टोने के शक में….
बलौदाबाजार। जादू-टोने के शक में गुरुवार शाम एक ही परिवार के चार लोगों की पड़ोसी परिवार के तीन लोगों ने कुल्हाड़ी के वार से हत्या कर दी। बलौदाबाजार जिले के कसडोल में हुयी यह घटना, मृतकों में दो बहन, एक भाई और एक बच्चा है। कसडोल थाना पुलिस ने हमलावर परिवार के तीनों आरोपितों naga788 को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित परिवार की बेटी की तबीयत एक माह पहले खराब हुई थी। वह इलाज से ठीक नहीं हो रही थी। आरोपित परिवार पिछले कुछ दिनों से पीड़ित परिवार पर जादू-टोना का आरोप लगा रहा था।