जगदलपुर। छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर बस्तर से सटे मलकानगिरी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कालीमेला गोस्टी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ अमलान कुमार भोई दो दिनों से लापता है। जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। 48 घंटे बीत जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कालीमेला पुलिस थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मालूम हो कि कालीमेला गोस्टी में डॉक्टर का सरकारी क्वार्टर है। इस क्वार्टर के पास पुलिस को नक्सली पर्चा भी मिला है। हालांकि डॉक्टर के गायब होने में होने में उनका कितना संबंध हैं। इसकी जानकारी जांच के बाद ही पता चल पाएगी। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं नक्सली डॉक्टर को अगवा ना कर लिए हो। इधर पुलिस ने सरकारी क्वार्टर की तलाशी ली। जहां से पुलिस को फोन बरामद हुआ है। जांच में पता चला है कि डॉक्टर का यह दूसरा फोन हैं। वहीं घर की तलाशी लेने के बाद पुलिस पड़ोसियों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। साथ ही पुलिस परिजनों और रिश्तेदारों से भी मामले की तहकीकात कर रही है। मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि डॉक्टर के लापता होने के पीछे की गुत्थी जल्द सुलझा ली जाएगी।