देश - विदेश
अरुणाचल में 46 सीटों पर बीजेपी की जीत, सिक्किम में SKM ने साफ किया सूपड़ा

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 6 बजे शुरू हो गई। अरुणाचल प्रदेश में भाजपा ने 46 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं सिक्किम में एसकेएम ने 31 सीटों पर जीत हासिल की।
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों में से 50 सीटों पर मतदान हुआ था। यहां पर भाजपा के 10 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। वहीं मतगणना के बाद भाजपा ने 60 में से 46 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं सिक्किम के 32 विधानसभा सीटों के लिए हुई मतगणना में एसकेएम को 31 सीटें मिलीं, जबकि प्रतिद्वंदी एसडीएफ सिर्फ एक सीट जीत सकी।