रिसाली नगर निगम के पांच पार्षदों ने भाजपा प्रवेश कर लिया…

भिलाई l भिलाई से बड़ी खबर सामने आई है जहां रिसाली नगर निगम के पांच पार्षदों ने भाजपा प्रवेश कर लिया पांच पार्षदों में से तीन महिला पार्षद और शहर सरकार की एमआईसी के दो सदस्य भी शामिल हैं,, आपको बता दें कि दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर के निवास पर पहुंचकर सभी पांच पार्षदों ने बीजेपी का दामन थामा तो वही 40 सीट वाली रिसाली नगर निगम में अब बीजेपी के भी 20 पार्षद हो चुके हैं और कांग्रेस के पास भी 20 पार्षद है,,

बता दें कि रिसाली नगर निगम की मेयर शशि सिन्हा 2021 में पार्षदों के द्वारा ही मेयर चुनी गई थी और मेयर बने रहने के लिये शशि सिन्हा को 21 पार्षदों की जरूरत है लेकिन कांग्रेस के पास महज 20 पार्षद ही है इस तरह रिसाली नगर निगम में कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आ चुकी है,, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर का कहना है कि पांच पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है तो नैतिकता के हिसाब से रिसाली की महापौर शशि सिंह को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए,,,