छत्तीसगढ़मुंगेली

जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही, अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के मामले में 7 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

गुड्डू यादव@मुंगेली। जिला प्रशासन द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में पथरिया विकासखंड के ग्राम मदकू में राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के मामले में ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। जिसमें 7 ट्रैक्टर-ट्राली को मौके पर जब्त कर थाना सरगांव के सुपुर्द किया गया। नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

एसडीएम पथरिया बीआर ठाकुर ने बताया कि ग्राम मदकू में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की जानकारी मिलने पर संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही पूरे रातभर चली। जिसमें दो ट्रैक्टर-ट्राली के साथ चार ट्रॉली एवं एक ट्रैक्टर लावारिस हालत में पाया गया, जिसे जप्त कर थाना सरगांव के सुपूर्द किया गया है। जिला खनिज अधिकारी ज्योति मिश्रा ने बताया की उपरोक्त प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की जानकारी मिलने पर आगे भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button