दिल्ली और राजस्थान के बीच मुकाबला,,,

16 अप्रैल 2025 को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ऐसे में रोमांचक मुकाबले से पहले यहां जानते हैं पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड ,आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 32वां मैच है.
32वां आईपीएल के 18वें सीजन का मुकाबला बुधवार 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं राजस्थान भी अपना पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारकर इस मैच में खेलने उतरेगी.

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मैच बुधवार को दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं टॉस शाम 7:00 बजे होगा.
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से DC ने 4 में जीत दर्ज की है और टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैच जीते हैं और वो पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ आठवें नंबर पर मौजूद हैं.
आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम कुल 29 बार आमने-सामने आई है, जिसमें DC ने 14 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स 15 मुकाबले में जीत दर्ज की है.