डी मार्ट को ब्रोकरेज ने दी सेल की सलाह 35% पहले ही टूट चुका है डी मार्ट का शेयर…

कारोबार l डी मार्ट एक रिटेल कंपनी है यह कंपनी लो कॉस्ट हाई वॉल्यूम बिजनेस मॉडल पर काम करती है जरूरत के समान को कंपनी सस्ते दामों पर कम मार्जिन के साथ भेजते हैं यह कस्टमर को आकर्षित करते हैं अभी तक प्रॉफिटेबिलिटी को सस्टेन किया है स्टोर एक्सपेंशन कंपनी के ग्रोथ के लिए काफी अहम रहा है अभी डी मार्ट की रफ्तार थोड़ी धीमी नजर आ रही है शेयर बाजार में 35% की गिरावट देखने को मिली है.
ऐसे में एनालिस्ट ने स्टॉक में सेल की राय दी डी मार्ट के मैनेजमेंट ने स्टोर एक्सपेंशन की रफ्तार धीमी रहने की बात की है वेंचुरा सिक्योरिटीज ने कहा कि एनुअल इन्वेस्टर्स डे में DMart के मैनेजमेंट ने स्टोर एक्सपैंशन की रफ्तार धीमी रहने की बात की है. FY23 में कंपनी ने कुल 40 नए स्टोर खोले थे. FY24 में यह संख्या 41 थी और चालू वित्त वर्ष यानी FY25 के नौ महीनों में अब तक केवल 22 स्टोर्स ही खोले गए हैं जिसमें Q3 में 10 स्टोर खोले गए थे. FY24 के नौ महीनों में कुल 17 स्टोर्स ही खोले गए थे. अभी कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या 387 है

FY25 के नौ महीने के प्रदर्शन की बात करें तो सालाना आधार पर रेवेन्यू करीब 17% उछाल के साथ 43327 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट 10.3% उछाल के साथ 2307 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 12.7% उछाल के साथ 3561 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 8.5% से घटकर 8.2% पर आ गया. प्रॉफिट मार्जिन 5.6% से घटकर 5.3% पर आ गया. FY25 के नौ महीनों में कंपनी के टोटल रेवेन्यू में फूड कैटिगरी का शेयर 57.01%, नॉन फूड का 20.00% और जनरल मर्चेंडाइज का 22.99% रहा. FY24 के नौ महीनों में यह शेयर 56.48%/20.56%/22.96% था.