राजनीति
कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह की साधु-संतों विरोधी टिप्पणी पर विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान आया है।

- विधायक शर्मा ने कहा कि – अभी तक राजेंद्र सिंह जी सबसे सौम्य और सरल आदमी माने जाते थे।
- हो सकता है कि कांग्रेस में उनकी उपेक्षा के कारण वह इस तरह का स्टेटमेंट दे रहे हैं
- साधु समाज हमारे लिए सदैव पूज्नीय और वंदनीय है, हम समय-समय पर उनका सम्मान और वंदन करते हैं।
- साधु समाज के अनेकों लोग अनेकों तरह के बयान देते हैं कभी हमारे समर्थन में होता है कभी हमारे विरोध में भी होता है। लेकिन हमने कभी उनका अपमान नहीं किया।
- राजेंद्र सिंह खुद बताएं कि जब दिग्विजय सिंह जी ने भोपाल से चुनाव लड़ा था तो उनके साथ साधु समाज की जो इतनी बड़ी संगत थी, तो उस संगत को राजेंद्र सिंह जी कैसे देखते हैं? क्या वह भी संत भी सांड हैं?
- साधु समाज हमारे लिए हमेशा पूजनीय है और वंदनीय है, हमारे लिए तो सांड भी पूजनीय है। क्योंकि गांव में सांड को भी हम भगवान शंकर का त्रिशूल लगाकर नादिया के रूप में पूजते हैं।
- लेकिन अब कांग्रेस सांड की पूजा भी भूल गई, गौ माता की पूजा भी भूल गई, गंगा में नहाना भी भूल गई, कांग्रेस राम मंदिर जाना भी भूल गई और हिंदुओं की बात करना भी भूल गई।
- कांग्रेस जूठी बिरयानी में इतनी मस्त है कि उसके वयोवृद्ध नेता भी बुढ़ापे में आकर सठिया रहे हैं.
