छत्तीसगढ़
सरगुजा से चिंतामणि महाराज को मिली जीत, कांग्रेस की शशि हारी

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। लोकसभा सीट पर ईवीएम मशीन की गिनती समाप्त हो गई है। जिसमे सरगुजा लोकसभा में कुल 14 लाख 53 हजार 444 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जहां भाजपा को कुल 7 लाख 10 हजार 6 सौ 66 वोट मिले। वही कॉग्रेस को कुल 6 लाख 46 हजार 64 वोट मिले। भाजपा के चिंतामणि महाराज ने कॉग्रेस की शशि सिंह को 64 हजार 603 वोटो से हरा दिया हैं।
इधर मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने कहा कि यह जीत जनता की है साथ ही कहां की इस क्षेत्र की जनता के लिए जो भी मांगे होगी उन मांगों को लेकर सदन में आवाज जरूर उठाऊंगा।