छेड़छाड़ के आरोपी को कांकेर पुलिस ने किया गिरफ्तार,

कांकेर l रात में ड्यूटी कर रही नर्स से की थी बदसलूकी, अस्पताल से ही पकड़ा गया आरोपी,
कोमलदेव चिकित्सालय कांकेर में ड्यूटी पर तैनात एक महिला नर्स के साथ छेड़छाड़ करने वाले मरीज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना 25 जून की रात करीब 3 बजे की है, जब नर्स वॉशरूम से लौटकर ड्यूटी रूम में थी। तभी मेडिसिन वार्ड का आरोपी मरीज अनिल पटेल दरवाजा खटखटाते हुए आया। नर्स ने यह सोचकर दरवाजा खोला कि मरीज को कोई जरूरत होगी, लेकिन आरोपी ने दरवाजा खोलते ही उसे धक्का देकर अंदर घुस गया और अंदर से कुंडी लगा दी।
अनिल पटेल ने नर्स से जबरदस्ती करने की कोशिश की। नर्स की आवाज सुन कर पास में ही मौजूद अन्य स्टाफ नर्स और वार्ड ब्वॉय वहां पहुंचे और आरोपी को भगाया गया।
पीड़िता की शिकायत पर कांकेर थाने में आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।पुलिस ने आरोपी अनिल पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।